जलदाय विभाग की लापरवाही से लाखों गैलन पानी व्यर्थ बहा

0

केकड़ी /सरवाड़ 17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर टैंक नंबर तीन के सामने बीसलपुर से अजमेर जा रही 1200 एमएम पाइपलाइन की चैंबर से पानी का फव्वारा फूट पड़ा। लाखों गैलन पानी खेतों में भर गया, जिससे किसानो की फसलो को नुक़सान पहुँचा।

गौरतलब है कि पानी के रिसाव की यह समस्या नई नहीं है। पाइपलाइन से आए दिन पानी व्यर्थ बहता है, जबकि जलदाय विभाग मरम्मत के नाम पर बार-बार शटडाउन लेता रहता है। इस वजह से केकड़ी, अजमेर, ब्यावर समेत कई जिलों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद पाइपलाइन की बार-बार खराबी आम समस्या बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page