ग्राम गोरधा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में 405 मरीजों की जांच की
कुशायता,17 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज कातिल) निकटवर्ती ग्राम गौरधा में मंगलवार को राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया ।
डॉ तनु प्रिया सेनी ने बताया कि मंगलवार को गौरधा में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किया गया ।
शिविर के प्रभारी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता के सानिध्य में विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजों की स्कीनिंग कर उपचार दिया गया।
शिविर प्रभारी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि यह शिविर राजस्थान सरकार की मनसा अनुरूप सेवक का उद्देश्य हर नागरिक को सुलभ गुणवत्तापूर्ण और बेहतरीन चिकित्सा कराना है|
शिविर चिकित्सा सुविधाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण प्रयास| शिविर के प्रभारी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि शिविर में कुल 405 मरीजों पंजीकरण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है|
दंत रोग विशेषज्ञ और नेत्र सहायक ने मरीजों की जांच की और शिविर 30 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों का ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर की जांच गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच टीबी की जांच सहित संचारी गैर संचारी रोगो एवं अन्य सभी बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई ।
इनका रहा सहयोग और इनकी रही मौजूदगी
शिविर में आयुर्वेदिक विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में खाडा का वितरण किया गया,शिविर में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा के डॉक्टर तनु प्रिया सैनी, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरूकला के डॉक्टर विनीता, डॉ आदित्य जोशी चिकित्सा अधिकारी सावर, जितेंद्र गुर्जर,लेब टेकनिशियन,दिनेश शुक्ला लैब टेक्नीशियन पिपलाज, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय केन्द्र आलोली के डॉक्टर विनोद कुमार झाझडा, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय केंद्र बिसुदनी के कंपाउंडर मेना गुजर, नर्सिंग ऑफिसर बंटू लाल मीणा बसंत कुमावत नर्सिंग ऑफिसर , राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र कुशायता के ए,एन, एम, अनुराधा पंवार, आशा सहयोगिनी कुशायता सावरी खारोल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुशायता पूजा खटीक, राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी के ए,एन, एम, सुमित्रा भील, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी बिसुदनी के मोनू धोबी, आशा सहयोगिनी बिसुदनी संतरा कहार उर्मिला जेन, योगा परिक्षण बिसुदनी केन्द्र सदीप मीणा, गोरधा रेखा पांचाल, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोटालाव निशा राठौड, उर्मिला जाट आशा सहयोगिनी मोटालाव, आशा सहयोगिनी गोरधा मंजू बलाई, चिकलिया आशा सहयोगिनी निर्मला मीणा वार्ड पंच सुरेश मेघवंशी भवानी राम मीणा, रमेश सरपंच पति सोहन मीणा रवि वैष्णव ओम प्रकाश मीणा सेन, दैनिक नवज्योति कुशायता संवाददाता हंसराज खारोल कुशायता आदि मोजूद थे|