एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘राज्य स्तरीय कार्यक्रम का जिला, पंचायत, ग्राम स्तर पर हुआ प्रसारण
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजित
केकड़ी , 17 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) वर्तमान राजस्थान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दादिया वाटिका जयपुर में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष‘ कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शामिल हुए। कार्यक्रम में केकड़ी जिले से बड़ी संख्या में आमजन जयपुर पहुंचे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में भी उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्वेता चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, आमजन और सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल हुए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जयपुर आगमन पर लाभार्थियों और आमजन में उत्साह देखने को मिला।
जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों और महिलाओं के लिये की व्यापक व्यवस्था
माननीय प्रधानमंत्री महोदय के जयपुर कार्यक्रम के लिये जिले से रवाना हुए आमजन के लिये जिला प्रशासन द्वारा उपयुक्त व्यवस्थाएं की गई थी। जिले से बसों के माध्यम से रवाना हुए महिलाओं और बच्चों हेतु भोजन ,दुध , पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई। दवाओं के लिये मेडिकल किट आदि की व्यवस्था प्रत्येक बस में की गई। महिला और बच्चों की सुरक्षा हेतु भी पर्याप्त इंतजाम करवाये जाने पर महिला और पुरूष यात्रियों द्वारा जिला प्रशासन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।