जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा कॉलेज लेवल सम्पन्न
भीलवाड़ा 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) गायत्री परिवार की युवा इकाई दिव्य भारत युवा संघ भीलवाड़ा द्वारा कॉलेज लेवल पर जिला स्तरीय भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन गायत्री शक्ति पीठ के ज्ञान मंदिर पर किया गया। यह अन्तरमहाविद्यालय जिला स्तरीय परीक्षा दो खंड में संपन्न हुई।
- परिणाम में इन्होंने मारी बाजी
परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए गए जिसमें श्रीमती नारायनीदेवी वर्मा WTT कालेज भीलवाड़ा प्रथम SDM PG गर्ल्स कॉलेज द्वितीय और सेठ मुरलीधर मान सिंहका गर्ल्स कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे। सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए। चयनित अभ्यर्थियों में मुस्कान व पायल प्रथम गार्गी व महिमा द्वितीय व पूजा व राजनंदिनी तृतीय रहे जिन्हें मैडल व कॉलेज को शील्ड भेंट की गई।
इस अवसर पर जज डॉक्टर राधेश्याम,श्रोत्रिय, मृदुला श्रोत्रिय और विष्णु जी त्रिपाठी थे कॉलेज की ओर से निर्मला तापड़िया, डॉक्टर प्रणव व्यास और रश्मि पारीक उपस्थित थी। दिया इकाई के सुमित कुमार बसेर, निशांत, सार्थक गुप्ता, प्रणव व्यास, देवेंद्र त्रिपाठी, प्रिया आचार्य, रत्नेश जोशी,अनिल आगाल, गोपाल ओझा, राजेंद्र सिंह शक्तावत का सहयोग रहा।
यह परीक्षा प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति से अवगत कराने के साथ ही उनके व्यक्तिव विकास का परीक्षण करती है और जीवन में आने वाली परिस्थितियों में कैसे सामना करें इसका समाधान भी प्रस्तुत करती है। परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम अब राज्य स्तर पर भागीदारी करेगी।
@ अमित बसेर की रिपोर्ट