जिला कलक्टर र्ने दिए पेट्रोल, डीजल, ऑयल का रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश
केकड़ी , 14 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल); राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 17 दिसंबर को ग्राम दादिया वाटिका जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा ।
जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने राज्य स्तरीय समारोह में जिले से भाग लेने वाले लाभार्थी एवं आमजन को लाने ले जाने हेतु नियोजित वाहनों के लिए ईंधन की सुलभ उपलब्धता के लिए जिले में स्थित एवं कार्यरत समस्त पेट्रोल पंप धारकों को निर्देशित किया है कि उन्हें 16 से 18 दिसंबर तक उक्त कार्यक्रम हेतु प्रयुक्त वाहनों के लिए एक हजार लीटर पेट्रोल ,2 हजार 500 लीटर डीजल एवं 200 लीटर ऑयल का स्टॉक डेड स्टॉक के अतिरिक्त रिजर्व स्टॉक में रखना होगा।
उन्होंने आदेश दिए कि पेट्रोल पंप धारक निर्धारित मात्रा में ईंधन रखना सुनिश्चित करेंगे।इस कार्य में लगे वाहनों में परिवहन विभाग द्वारा जारी पीओएल कूपनों के अनुसार आपूर्ति उपलब्ध करवाएंगे। आदेश की अवहेलना पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। समस्त पेट्रोल पंप संचालक आदेश की पालना करना सुनिश्चित करे।