माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा 9 से 12वीं कक्षा की अर्द्धपरीक्षाएं शुरू,
कुशायता,14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) प्रदेश में भले ही सर्दी ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया हो लेकिन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूल की परीक्षाओं ने विद्यार्थियों के लिए गर्माहट पैदा कर दी है ।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुशायता,बिसुदनी मे शनिवार को राज्य स्तरीय समान परीक्षा के तहत शनिवार को सत्र 2024-25 की कक्षा 9 से 12 की अध्दर्वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई और यह परीक्षाएं 24 दिसम्बर तक चलेगी।
दो पारियों में होगी परीक्षाएं
स्कूल की अर्ध वार्षिक परीक्षाएं दो पारी सुबह साढ़े 9 बजे से दोहपर 12.45 तथा दोहपर सवा एक से साय साढ़े 4 बजे तक चलेगी ओर शनिवार को कक्षा 9 वी व 10 वी पहला पर्चा सूचना व प्रोघोगिकी अवधारणा तथा 11 वी व 12 वी का आजादी के बाद का स्वर्णिम इतिहास विषय का पेपर हुआ।
ग्राम गोरधा स्कूल के उपप्रधानाचार्य पुष्कर राज,गोरधा स्कूल के परीक्षा प्रभारी हीरालाल मीणा व्याख्याता चेतन कुमार रेगर ने बताया कि शनिवार को कक्षा 9 वीं में कुल छात्र छात्राओं 58 कक्षा 10 वीं में 38,कक्षा11 वीं में 31 कक्षा12 वीं28 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।
ग्राम कुशायता स्कूल के उप प्रधानाचार्य कैलाशचंद मीणा परीक्षा प्रभारी प्रेमचंद मीणा ने बताया कि शनिवार को कक्षा 9 वीं38,कक्षा 10 वीं 24 कक्षा 11 वीं के 22 कक्षा 12 वीं के 13 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी |
ग्राम बिसुदनी स्कूल में शनिवार को उप प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा और परीक्षा प्रभारी रामदयाल कुर्मी ने बताया कि शनिवार को कक्षा 9 वीं 44 कक्षा10 वीं में 23 कक्षा 11 वीं में 26 कक्षा 12 वीं में 12 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी ।