बिसुदनी में गाय एवं साडं हुई मौत, ओवर फीडिंग रहा मौत का कारण
कुशायता 14 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के निकटवर्ती गाँव बिसुदनी मे शनिवार को क्षतिग्रस्त पडा सिचाई विभाग के क्वार्टर के पास में एंव राजकीय औषधालय केन्द्र बिसुदनी के सामने शनिवार को सुनी गाय एवं सांड की मौत हो गई है |
संबंधित विभाग के अधिकारियों को दी सूचना
ग्रामीणों ने मोत की सूचना उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ अमित पारीक को सूचना दी,सूचना देने के बाद सावर नोडल को सूचना दी गई सावर नोडल के डॉक्टर अनिल कुमार जांगिड़ वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक वेटनरी हेल्थ आंफिस सावर और बिसुदनी पशु चिकित्सा केंद्र बिसुदनी के कर्मचारी गोवर्धन पवार ने बिसुदनी पहुंचकर सूनी गाय एवं सांड का पोस्टमार्टम किया गया और फिर जेसीबी मशीन की सहायता से ट्रैक्टर द्वारा बाला सागर नाड़ी मे डाला गया।
अधिकारी ने बताया मौत का कारण
डॉ अनिल कुमार जागीड ने बताया कि ओवरफीडिंग आवश्यकता से अधिक हरा चारा खाने से पेट में अचानक से अत्यधिक गैस बनने के कारण फेफड़ों पर दबाव पड़ने से दम घुटने से सुनी गाय एवं सांड की मोत हो गई
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर बिसुदनी निवासी लाला राम धोबी, संपत धोबी कालूराम दरोगा मुकेश कुमार माली, भीमसिंह शक्तावत आदि मोजूद थे|