कोठारी कॉलेज में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर “उमंग “का हुआ समापन

0

सावर/कुशायता,13 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) सावर निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर में समाजोपयोगी उत्पादक शिविर एवं समाज सेवा शिविर उमंग 2024 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य एवं लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा कि प्रशैक्षिक गतिविधियों से प्रतिभाएं आगे बढ़ती है एवं शिविरों से समाज में उपयोगी वस्तुओं को सीखने का मौका मिलता है एवं बालक का सामाजीकरण होता है।

विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब सावर के सचिव अशोक कुमार जैन एवं लायंस क्लब सावर के कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी एवं लायन सुमन कोठारी ने संपन्न हुई गतिविधियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

अध्यक्ष उद्बोधन में निदेशक एस एन न्याति ने कहा कि समाजोपयोगी उत्पादक शिविर में संचालित क्रियात्मक गतिविधियों से बालक लक्ष्यबद्ध होकर जीवन के उद्देश्य को निर्धारित करता है।

समापन समारोह का शुभारंभ अतिथियों के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। समाज उपयोगी प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता, तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राफ्ट, थाली सजाओ, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, तीन टांग छात्र दौड़, ऑक्टोपस रेस विदाउट कुकिंग फायर, साड़ी पहनो छात्र, साफा पहनो छात्रा, विचित्र वेशभूषा कबड्डी प्रतियोगिता बालिका, एकल गायन, एकल नृत्य, युगल नृत्य सामूहिक गायन, सामूहिक नृत्य एवं नाटकीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें प्रथम स्थान 67 छात्र-छात्राओं ने द्वितीय स्थान 52 छात्र-छात्राओं ने तृतीय स्थान 33 छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। इन्हें अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। समस्त प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ संभागी अंकित मीणा व मुकेश चोयल को लायंस क्लब सावर द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवाजा गया।

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक धनराज जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में प्राध्यापक रामबाबू सोनी, पावेल पठान, छीतर लाल बलाई, आशा त्रिपाठी, सलमा गौरी राजेंद्र मीणा, तंजीम खान कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र एवं प्रहलाद गुर्जर आर्जव कोठारी और दिवीशा कोठारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page