अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में शामिल हुए कुशायता के किसान,
कुशायता,13 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता, ओर निकटवर्ती ग्राम गोरधा, पिपलाज, मेहरूकला सहित आसपास के सभी गांवो से शुकवार को सैकड़ों की तादाद में किशन अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लिया।
इन्होंने लिया भाग
ग्राम सेवा सहकारी समिति कुशायता के व्यवस्थापक सुरेंद्र कुमार जैन,भानु प्रताप सिंह शक्तावत,किसान मदन खारोल रतन खारोल रामचंद्र मीणा नाथूराम खारोल जगदीश खारोल लाला राम खारोल,रामस्वरूप राव ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के पूर्व सरपंच किशन लाल बलाई, रामेश्वर खारोल सहित काफी संख्या में किसान बसो में बेठकर किसान सम्मेलन में भाग लिया गया है|