समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के द्वितीय दिन हुई विभिन्न प्रतियोगिताएंहंसराज खारोल कुशायता पत्रकार
कुशायता,12 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ /पोर्टल हंसराज खारोल)सावर निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर उमंग 2024 समाजोपयोगी उत्पादक शिविर के द्वितीय दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
शिविर के द्वितीय दिन की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर की गई।
जिसमें आर्ट एंड क्राफ्ट , थाली सजाओ प्रतियोगिता , वॉलीबॉल का फाइनल, तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता , और छात्रों की ऑक्टोपस दौड़ आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि के रूप में सुमन कोठारी ने बताया कि समाजोपयोगी उत्पादक शिविर से छात्र-छात्राओं का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है और बताया कि शिविर से छात्र-छात्राएं समाज में उपयोगी इकाई बनते हैं।
कॉलेज निदेशक एस एन न्याति ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन आर्ट एंड क्राफ्ट में 11 छात्र और 11 छात्राओं ने, थाली सजाओ प्रतियोगिता में 2 छात्र और 13 छात्राओं ने, तीन टांग प्रतियोगिता में 24 छात्राओं ने, ऑक्टोपस दौड़ में 24 छात्रों ने भाग लिया और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में स्वामी विवेकानंद दल विजय रहा।
निर्णायक की भूमिका आर्ट एंड क्राफ्ट में आशा त्रिपाठी और सलमा गोरी ने निभाई।
थाली सजाओ प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुमन कोठारी और पावेल पठान ने निभाई।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका तंजीम खान और छीतर लाल बलाई और श्याम लाल नुवाल ने निभाई।
तीन टांग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका राजेंद्र मीणा और धनराज जांगिड़ ने निभाई। ऑक्टोपस दौड़ में निर्णायक की भूमिका रामबाबू सोनी और कैलाश चंद्र ने निभाई।