राज्य सरकार के एक साल पूरा होने पर 12 से 15 तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कल सुबह 8 बजे से होगी रन फॉर विकसित राजस्थान (रविराज)
गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी प्रदर्शनी का उद्घाटन
केकड़ी , 11 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) वर्तमान राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 12 से 15 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।12 दिसंबर को सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान (रविराज) व 11 बजे युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन होगा। रविराज राजकीय महाविद्यालय से शुरु होकर महाराणा प्रताप चौराहा पहुंचेगी। इसके बाद युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे किया जाएगा, जहां नवचयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा | कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विभिन्न जिलों के नवचयनित कार्मिकों से संवाद कर सकते हैं।
इसके बाद दोपहर 12 बजे नगर परिषद रंगमंच में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री एवं ज़िला प्रभारी मंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जिला विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा साथ ही जिले में हुए विकास कार्यों के संबंध में उपमुख्यमंत्री प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं स्टॉल्स भी लगाई जाएगी।