मिड डे मिल योजना के तहत प्रार्थना के बाद पन्ना धाय योजना के तहत पिलाया दूध
कुशायता, 11 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेड़ा में बुधवार को कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को पन्ना धाय योजना के तहत 96 बच्चों को दूध पिलाया गया ।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा स्कूल के पौषाहार प्रभारी प्रेमचंद मीणा ने बताया कि बुधवार को मिड डे मिल योजना के तहत प्रार्थना के बाद पन्ना धाय योजना के तहत मीठा दूध पिलाया गया।
इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी अध्यापक प्रेमचंद मीणा सत्यवीर रामप्रसाद मीणा शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच आदि मौजूद थे|