ग्राम पंचायत मेहरूकला मुख्यालय पर सामाजिक अंकेक्षण टीम ने किया पंचायत कार्यो का किया भौतिक सत्यापन
कुशायता 12 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/ हंसराज खारोल) सावर पंचायत समिति के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेहरूकलां
मुख्यालय पर सामाजिक अंकेक्षण का कार्य मुख्यालय पर 11 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा । आज बुधवार को आज पहला दिन था ।
तत्पश्चात 17 दिसम्बर को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा । ग्राम सभा में गत प्रथम 6 माह में हुए कार्योँ का लेखा जोखा अंकेक्षण दल द्वारा पढ़कर सुनाया जाएगा।
सामाजिक अंकेक्षण में नरेगा से संबंधित कच्चे पक्के कार्य, 15 वित्तीय कार्य, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय,नरेगा साइड,सीसी सड़के, ग्रेवल सड़क,आदि का अवलोकन किया जाएगा।
मुख्यालय पर ऑडिट दल तथा सरकारी अधिकारियों द्वारा सीसी सड़केbऔर नरेगा साइड का अवलोकन किया गया। ऑडिट दल मे BRP रमेश चंद भील, VRP केशव कृष्ण बागड़ी बाबूलाल कहार, प्रभुलाल बलाई, सुमन कुमारी मीणा तथा सरकारी विभाग से ग्राम सहायक पुखराज जाट आदि मौजूद थे।