लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में विश्व मानव अधिकार दिवस और युवा महोत्सव मनाया गया
केकड़ी 10 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में मंगलवार को प्राचार्य के मार्गदर्शन में विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया। प्राचार्य ने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 10 दिसंबर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानव अधिकार घोषणा पत्र को मान्यता दी गई थी।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक केदार चौधरी और अन्य प्राध्यापकों ने मानवाधिकारों पर अपने विचार साझा किए। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी लालचंद साहू ने छात्रों को मानवाधिकार पालन की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर युवा महोत्सव के तहत योग का महत्व बताया गया। छात्रों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। संचालन शंकर लाल मेघवंशी ने किया।