महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का समाजोपयोगी उत्पादक शिविर का शुभारंभ
सावर/कुशायता,10 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) उपखंड मुख्यालय सावर के निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी महाविद्यालय सावर उमंग-2024 समाजोपयोगी उत्पादक शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका के आतिथ्य में हुआ।
इस मौके पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविर लगाने का उद्देश्य बालक का सहशैक्षिक एवं अन्य गतिविधियों से विकास करना है,इसलिए शिविर में आप जागरूक रहकर नियमित गतिविधियों में भाग ले।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक एस एन न्याति ने कहा कि अनुशासित रहकर अपने भौतिक विकास के लिए समस्त गतिविधियों में भाग लेकर विजेता रहकर पारितोषिक प्राप्त करे।
विशिष्ट अतिथि कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी ने कहा कि जीवन की उपयोगी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए शिविर में सीखने का प्रयास करें।
निदेशक एस एन न्याति ने बताया कि प्रथम दिवस रंगोली प्रतियोगिता में 9 दलों के 18 छात्रों 30 छात्राओं ने भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता में 9 छात्राओं व 2 छात्रों ने भाग लिया।
तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता में 24 छात्रों ने भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन मैच में महात्मा गांधी दल एवं स्वामी विवेकानंद दल के बीच खेला गया जिसमें स्वामी
विवेकानंद दल ने जीत हासिल की। दूसरा मैच रानी लक्ष्मीबाई दल A व रानी लक्ष्मीबाई दल B के बीच खेला गया, जिसमें रानी लक्ष्मीबाई दल B विजेता रही।
निर्णायक की भूमिका मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता में आशा त्रिपाठी, सलमा गोरी एवं पावेल पठान ने निर्णायक भूमिका निभाई। वॉलीबॉल में निर्णायक तंजीम खान, छीतर लाल बलाई एवं कैलाश चंद्र तथा तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता में धनराज जांगिड़ एवं राजेंद्र कुमार मीणा ने निर्णायक भूमिका निभाई।