सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
केकड़ी ,9 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका) जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने आगामी एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने जिला स्तरीय प्रदर्शनी सहित 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी आपसी समन्वय रखते हुए कार्यों का नियत समय से पूर्व संपादन कराएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम भव्य व बेहतर हो। नवगठित जिले में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी पूरी निष्ठा व मेहनत करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी,एसीईओ दिशि शर्मा , वृताधिकारी हर्षित शर्मा , उद्यानिकी विभाग के संयुक्त निदेशक गोपाल लाला मीणा , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ उदाराम , जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, एटीपी संजय सारस्वत, राजीविका जिला समन्वयक नीतीश सुथार, डीएसओ मोहन लाल , डीटीओ दया शंकर गुप्ता , सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।