पोलियो मुक्त अभियान का हुआ शुभारंभ, नोनिहालो ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की
कुशायता,07 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत रविवार को कुशायता बिसुदनी गोरधा, पिपलाज,सोकिया का खेडा,कीडवा का झोपडा, देवमण्ड गोठडा, मेहरूकला, बनेडिया सुरजपुरा सहित आसपास में सभी गांवों 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों पल्स पोलियो की खुराक पिलाई ।
घर घर जाकर पिलाई जाएगी खुराक
अभियान के तहत सोमवार मंगलवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महा अभियान के अंतर्गत घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी|