कुशायता सहित आसपास के सभी गांवो मे मोसम की बदली चाल सर्द हवाओं ने ठुकराया ठंड से बचने के लिए अलाव का लिया सहारा
कुशायता,07 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) कुशायता बिसुदनी उमेदपुरा सुरजपुरा कीडवा का झोपडा गोरधा सौकिया का खेडा पिपलाज चिकलिया मोटालाव सहित आसपास के सभी गांवों में रविवार को मौसम की बदली चाल सर्द हवाओं ने ठुकराया ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया गया है|
सर्दी ने लोगों की छुडाई धूजणी|सुबह और शाम गुलाबी सर्दी जोर शोर के पकडने लगी है| दिन ढलते ही पारा तेजी से गिरता है और घरों में पंखे आदि भी बंद होकर हल्के गर्म वस्त्र बाहर निकल गए हैं | सर्दी के तेवरों के बीच दुकान के बाहर जले अलावा के पास तापते हुए ग्रामीण लोग|