विमुक्त घुमन्तु एवं अध्देघुमतु सहायता शिविर का किया आयोजन,दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

0

कुशायता,06 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हसंराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता एवं ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शुकवार को सुबह से 10 से शाम 5 बजे तक विमुक्त घुमन्तु एवं अध्देघुमतु सहायता शिविर का आयोजन किया गया,

शिविर में कालबेलिया समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विमुक्त घुमन्तु एवं अध्देघुमतु के लोगों को सहायता शिविर का आयोजन किया गया है|

इस दोरान शिविर में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड,जन आधार कार्ड,आयुष्मान कार्ड जाति प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आवासहीन व्यक्तियों को नि शुल्क भूमि आवंटन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवंटित भूमि पर आवास, पेशन एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है| वही पात्र लोगों के आवेदन तेयार करवाए गए हैं| जिसमें वियुक्त घुमन्तु एवं अध्देघुमतु लोगों को इधर-उधर भटकनानहीं पड़ेगा |

ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर शिविर में 3 जाति प्रमाण पत्र 3 मूल निवास प्रमाण पत्र 1 जन आधार ,4 वोटर आवेदन प्राप्त हुई है |इस शिविर में ग्राम पंचायत पंचायत पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय से उप प्रधानाचार्य पी,ई,ई,ओ, महावीर प्रसाद मीणा ग्राम विकास अधिकारी दिनेश शर्मा पटवारी हलका कुशायता मुनेष कुमार मीणा,बिसुदनी हलका पटवारी मुकेश कुमार बेरवा, एल,डी,सी, रामदेव भील, बी, एल, ओ, बिसुदनी भाग संख्या 241 के भागचन्द माली,242 के बी,एल, ओ, रामस्वरूप कुमावत, भाग संख्या 243 कुशायता के बी, एल, ओ, हिम्मत सिंह शक्तावत ,भाग संख्या 244के बी, एल, ओ, कुशायता गजराज सिह मीणा, कुशायता उप स्वास्थ्य केंद्र के एक, एन, एम, अनुराधा, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कुशायता के पुजा खटीक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुशायता नोरती देवी खाती, सुपरवाइजर राजेंद्र वर्मा, विशाल तेजिया, बिसुदनी उप स्वास्थ्य केंद्र बिसुदनी के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू कुमार धोबी |ओर शिविर का निरीक्षण सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव ने निरीक्षण किया गया है|

आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमल लोहार आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी द्वितीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा पाराशर,आंगनबाड़ी केंद्र सुरजपुरा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी गुर्जर, |पंचायत गोरधा में शिविर में 5 जाति प्रमाण पत्र बनाया गया 5 मूल निवास प्रमाण पत्र बनाया गया|

एक पालनहार पेंशन का आवेदन पत्र भरा गया| शिविर प्रभारी कांडिनेटर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, पटवारी लोकेश कुमार मीणा, ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा,बी,एल,ओ, गोपाल मीणा, घीसा लाल मीणा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोकिया का खेडा गीता देवी दरोगा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चिकलिया,रजनी बाला लोधा, आगंनबाडी कार्य कर्ता गोरधा द्वितीय किस्मत सेन,गोरधा मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक दवेन्द कुमार वर्मा ईमित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम मंजू देवी जेन, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ए, एन, एम, लीला मीणा,राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुरा ए, एन एम, प्रिया मीणा, वार्ड पंच सुरेश बलाई, आंगनबाड़ी आशासहयोगनी मंजू बलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page