ग्राम पंचायत कुशायता एवं गोरधा में पंचायत स्तरीय जन सुनवाई हुई आयोजित
कुशायता,05 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर गुरूवार को सरपंच रसाल देवी खारोल की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय जन सुनवाई काbआयोजन किया गया है|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के प्रभारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता हंसा रामावत थे|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के पटवारी मुनीष मीणा द्वारा नामांकरण पुस्तुत किया गया है| ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक रामदेव भील द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पढकर सुनवाई ग ई है,| जिसका अनुमोदन किया गया है|
जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह पंजीकरण करवाने की अपील की गई है| ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक रामदेव भील ने बताया कि दिसम्बर महीना का प्रथम गुरुवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कुशायता पंचायत मुख्यालय पर आयोजित की गई है|
पंचायत स्तरीय जनसुनवाई बनेडिया निवासी खुशी राज कहार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत नरेगा जोब कार्य बनाने की मांग की गई है| ओर संजय नाथ योगी कुशायता नरेगा में रोजगार देने की मांग की| किशन लाल बैरवा निवासी कुशायता ने जॉब कार्ड का आवेदन किया गया|
पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कुशायता मुख्यालय पर पहुंचकर नरेगा जॉब कार्ड बनाने की मांग की गई है| ओर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कुशायता मुख्यालय पर ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के कनिष्ठ सहायक रामदेव भील द्वारा दोनों नरेगा जॉब कार्ड समस्याओं का हाथों हाथ हल किया गया |
इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर गुरूवार को पंचायत स्तरीय जनसुनवाई सरपंच पपिता देवी मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है| ओर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के प्रभारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियता हंसा रामावत थे |
कीडवा का झोपडा निवासी मनीष मीणा का जॉब कार्ड समस्याओं का हाथो हाथ हल किया गया| , ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल,कनिष्ठ सहायक रामदेव भील,सरपंच पति शिवराज खारोल, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता की ए,एन, एम,अनुराधा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुशायता नोरती देवी खाती,सरपंच पपिता देवी मीणा,ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा, कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा, वार्ड पंच सुरेश बलाई,ओम प्रकाश मीणा सोकिया का खेडा निवासी सरपंच पति ,सोहन मीणा, जगदीश प्रसाद खारोल मनीष खारोल, रतन मीणा, सावरा मीणा आदि मोजूद थे|