जिला स्तरीय फर्टिलाईजर डिस्ट्रीब्यूषन टास्क फोर्स की प्रथम बैठक आयोजित
केकड़ी, 4 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला स्तरीय कृषि विकास समिति एवं जिला स्तरीय फर्टिलाईजर डिस्ट्रीब्यूशन टास्क फोर्स की प्रथम बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर श्वेता चौहान द्वारा की गई ।
बैठक में कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं जैसे रबी की बुवाई कृषि आदान व्यवस्था, फसल बीमा आदि योजनाओं और खाद बीज की उपलब्धता के बारे में चर्चा की गई।
जिला कलक्टर द्वारा फसल बीमा योजना पर विशेष जोर देते हुए बीमा कंपनियों के कर्मियों को समय पर भुगतान करने को निर्देशित किया ताकि फसल खराबा के समय बीमा क्लेम भुगतान में किसान को किसी प्रकार की दुविधा नहीं हो।
इस बैठक में जिला स्तरीय फर्टिलाईजर डिस्ट्रीब्यूशन टास्क फोर्स के सभी सदस्यों ने भाग लिया। सदस्यों को जिला कलक्टर ने सीजन से पूर्व फर्टिलाईजर की जिले के वांछित क्षेत्र में सप्लाई हेतु जिला कृषि कार्यालय से समन्वय स्थापित कर आपूर्ति के निर्दश दिए। जिले में कालाबाजारी नहीं हो तथा फर्टिलाईजर की किल्लत होने की स्थिति में उर्वरक निर्माता कम्पनी क्षेत्र में जहां आवश्यकता हो आपूर्ति करें। साथ ही सीजन पूर्व बैठक आयोजन कर जिले की उर्वरक मांग का मूल्यांकन कर मांग विभाग को भिजवायें।
प्रगतिशील किसानों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए । बैठक में विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार राकेश कुमार अटल ने किया।