छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद कार्यक्रम से कराया अवगत
केकड़ी 04 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को 4 राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छात्र छात्राओं को भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 11 व 12 जनवरी को नई दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित होगा। जिसमें भारत के एक लाख युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर विकसित भारत बनाने की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत कर सकेंगे।
ऐसे प्रतिभावान युवाओं का चयन पारदर्शी एवं योग्यता आधारित विभिन्न स्तरों के माध्यम से होगा। इस प्रतियोगिता का पहला दौर 25 नवंबर से प्रारंभ हो गया था जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।