गाँव चिकलिया में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण पर लिया संज्ञान, तीन दिवस के अंदर अतिक्रमित जमीन को खाली करने के लिए की जन सूचना जारी
कुशायता 04 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गौरधा में ग्राम पंचायत द्वारा गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव चिकलिया में लोगों द्वारा चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है इस पर संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत द्वारा एक जन सूचना जारी करके उस जगह को खाली करने के लिए कहा गया है।
दिनांक 02 दिसम्बर को जारी जन सूचना के अनुसार खसरा नम्बर 2866/388 2868/389, 2008,2852/2007 के अन्तर्गत संबंधित ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण किया हुआहै|यह जमीन एम,जे,एस,ए, 2.0 योजना के तहत चरागाह एवं फलदार बगीचा विकास कार्य चिहिन्त है|
ग्राम पंचायत द्वारा जारी जन सूचना के तहत अतिकर्मियों को सूचित किया गया है कि आगामी 3 दिवस में चरागाह भूमि को खाली किया जाए अन्यथा राजस्व टीम द्वारा अनुशासन कार्रवाई अमल लाई चाहिए|