गौरधा में नाला क्षतिग्रस्त आमजन परेशान,,
कुशायता,03 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के मीणा मोहल्ला में भवानी राम मीणा के घर के सामने नाला पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है |जिससे आवागमन के लिए सडक का बहुत कम हिस्सा ही सुरक्षित बचा है|
जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है|बल्कि दुर्घटना का का खतरा लगातार बढ़ रहा है ग्राम वासियों ने बताया कि नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क सकरी हो गई है| जिससे वाहन चलाने में बारिश दिखतों का सामना करना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत से भवानी राम मीणा के घर के सामने नाला क्षतिग्रस्त की मरम्मत करने की मांग की गई है|