परिवहन विभाग ने काटे 449 चलान, वसूला 16 लाख रुपए का जुर्माना408 वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित

0

केकड़ी,3 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने बताया कि परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग केकडी द्वारा नवम्बर 2024 माह में पदस्थापित उडनदस्ता संख्या 142 के परिवहन निरीक्षक श्री लवलीश कुमार टेलर, श्री मनीष कुमार व श्री अतुल भारद्वाज द्वारा मोटर व्हीकल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 449 वाहनों को पकडा गया एवं रिकार्ड 16 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा बिना फिटनेस, ओवरलोड, बिना टेक्स पाये जाने वाले 408 वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित किया गया । ये वाहन अब अनुपयोगी घोषित किये जा चुके है। आगे भी बकाया टेक्स वाले डिफाल्टर वाहन स्वामियों की अचल संपत्ति कुर्की की कार्यवाही आरंभ की गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page