ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल के बाडे में आग लगने से मची अपरा तफरी,ग्रामीणों की सजकता से बुझाई आग
कुशायता,02 दिसम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल के खेडा मेन रोड खलाणी नाड़ी के पास बाडे सोमवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर बाड़े में भीषण आग लग जाने के बाद कुशायता में अफरा तफरी मच गई वही आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुँचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए।
इस सन्दर्भ में ग्राम कुशायता के सत्यनारायण खारोल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को कुशायता के निवासी ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल कुशायता निवासी के बाड़े में बाड मे असामाजिक तत्वों आग लगा दी हालांकि भारी नुकसान नहीं हुआ है ।
वहीं कुछ दुरी पर ही चार पडा हुआ था लेकिन सजाता के चलते चारा बच गया जिससे बड़ा भारी नुकसान हो जाने से बच गया और आग लगने की सूचना मिलते ही ग्राम के लोगो ने बड़ी संख्या में मौके पर पहुचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। विकराल आग को फैलने से रोकने के लिए ग्राम के लोगो ने एकजुट होकर आग बुझाने में जुट गए|
ग्रामीणों द्वारा खलाणी मे इंजन लगाकर आग बुझाई और जेसीबी मशीन से भी आग बुझाई गई।
शिवराज खारोल, सत्यनारायण खारोल ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल, पप्पू खारोल हेमराज मीणा हरनाथ खारोल संपत खारोल, समदर नाथ योगी, देबी खारोल, दिल खुश खारोल, राजू खारोल, महावीर खारोल, हेमराज खारोल, कालू राम खारोल, गोपाल खारोल, कुलदीप खारोल, विशाल खारोल, दशरथ खारोल, जगदीश खारोल,भैरु खारोल,किशन लाल बलाई पुर्व सरपंच, गजराज खारोल हेमराज खारोल, आदि मोजूद थे|