सादगी की मिसाल: धरती माता की गोद में बैठकर समस्याओं का समाधान करते केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम*
केकड़ी 29 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) क्षेत्रीय विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने जनसेवा और सादगी की अनूठी मिसाल पेश की। जूनिया क्षेत्र के दौरे के दौरान, उन्होंने ग्रामीणों के बीच धरती पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और उनका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया।
यह दृश्य न केवल उनकी विनम्रता को दर्शाता है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी समर्पण भावना को भी उजागर करता है।विधायक गौतम ने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों जैसे सड़क, बिजली, पानी और अन्य स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए और समाधान की प्रक्रिया को तेज करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने उनके इस व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि ही जनता के दिलों में जगह बनाता है।उनकी यह सादगी और काम के प्रति प्रतिबद्धता क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। विधायक गौतम का यह कदम दिखाता है कि एक सच्चे नेता के लिए जनता के साथ सीधा संवाद और उनकी समस्याओं का समाधान सबसे महत्वपूर्ण है।