केकड़ी ब्लड बैंक में रक्तदाता दीपक वैष्णव ने पेश की मिसाल, नौवीं बार किया रक्तदान

0

केकड़ी 28 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) के राजकीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इन दिनों रक्त की अत्यधिक कमी देखी जा रही है। इसी बीच एक मरीज को एबी पॉजिटिव रक्त की सख्त आवश्यकता होने की सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसारित हुई। इसके आधार पर, रक्तदाता दीपक वैष्णव, जो राजपुरा के निवासी हैं, से संपर्क किया गया। उनकी सहमति के बाद उन्हें केकड़ी ब्लड सेंटर में बुलाया गया।

दीपक वैष्णव वर्तमान में लसाडिया (शाहपुरा) के राजकीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज सुबह 8:30 बजे उन्होंने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया और इसके तुरंत बाद अपनी शिक्षकीय जिम्मेदारियों को निभाने के लिए विद्यालय पहुंचे।

गौरतलब है कि दीपक वैष्णव पहले भी अजमेर के जेएलएन अस्पताल में एक अनजान मरीज को रेयर एबी पॉजिटिव रक्तदान कर चुके हैं। अब तक उन्होंने अपने जीवन में कुल 9 बार रक्तदान किया है और समाज के सामने मानवता की एक अनुकरणीय मिसाल पेश की है।

दीपक वैष्णव का यह योगदान सराहनीय है और उन्होंने यह साबित किया है कि दूसरों के जीवन को बचाने के लिए छोटी-छोटी कोशिशें भी बड़ी प्रेरणा बन सकती हैं। उनके इस नेक कार्य के लिए क्षेत्रवासियों ने उनका आभार व्यक्त किया और प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page