विशाल रक्तदान शिविर 6 दिसंबर को, उत्साह के साथ किया पोस्टर विमोचन

0

केकड़ी 26 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर का सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय संगठन भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा सेवा प्रकल्प के तहत विशाल रक्तदान शिविर 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है । परिषद शाखा के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर शुक्रवार को भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के द्वारा एच डी एफ सी बैंक व यूनिवर्सिटी ऑफ़ होमियोपैथी केकड़ी के संयुक्त तत्वधान में लगाए जा रहे विशाल रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को 26 नवंबर मंगलवार को उत्साह और उमंग के साथ किया गया । रक्तदान शिविर के प्रकल्प प्रभारी वासु कोरानी ने बताया कि आज मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में संचालित यूनिवर्सिटी ऑफ होम्योपैथिक हॉस्पिटल परिसर में रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान सहयोगी संस्थान होम्योपैथिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर पुनीत आर शाह ने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को होने वाले रक्तदान में शिविर में युवाओं को बढ़ चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए जिससे समय रहते मानव जीवन बचाया जा सके । इसी दौरान कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान एचडीएफसी बैंक के संचालक विट्ठल छीपा ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न बीमारियों से परेशान रोगीयों को रक्त के अभाव में काफी कठिनाइयों का सामना करताना पड़ता है ।

समय पर रक्त उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से सामाजिक संस्थान रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं । शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया मानव जीवन में रक्त का महत्व सर्वविदित्त है। आज रक्त की कमी से हजारों व्यक्ति असमय काल के ग्रास बन जाते है। आज के इस वैज्ञानिक युग में भी रक्त का कृत्रिम निर्माण सम्भव नहीं है रक्त की जरूरत पड़ने पर यह केवल मनुष्य द्वारा ही दिया जा सकता है। प्रत्येक 18 से 65 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिये ।

अपने द्वारा दान किए गए रक्त से किसी पीड़ित रोगी को नया जीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है वह अकल्पनीय व अमूल्य है।अतः रक्त दान जरूर करे । रक्तदान शिविर प्रभारी ज्ञानप्रकाश राठी ने बताया कि रक्तदान शिविर 6 दिसंबर शुक्रवार को केकड़ी के अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल भवन में संचालित यूनिवर्सिटी ऑफ होम्योपैथिक हॉस्पिटल परिसर में लगाया जाएगा ।

रक्तदान शिविर के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान परिषद शाखा के संगठन मंत्री सुभाष भाल , संरक्षक रामनरेश विजय , अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव, वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी, विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा ,वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद पारिक , डॉ विष्णु कुमार साहू , किशन प्रकाश सोनी , विष्णु प्रसाद शर्मा , गोविंद गर्ग , राजेश लखोटिया , रामनिवास जैन , अशोक सोनी , निहाल चंद मेडतवाल, कमल बोरा , प्रकल्प प्रभारी वासु करानी एवं एचडीएफसी बैंक के सौरभ झवर , मनोज जैन , बिट्ठल छीपा, निशा धारीवाल एवं होम्योपैथिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ पुनीत आर शाह, डॉ राजेश मीणा , डॉ अंशुल चाहार सहित कॉलेज के काफी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page