केकड़ी के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संविधान दिवस समारोह का किया आयोजन
केकड़ी 26 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के स्वामी विवेकानंद सभागार में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा एवं विद्यालय प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया द्वारा सरस्वती मां के समक्ष द्वीप प्रज्वलन किया गया । कार्यक्रम के दौरान संविधान की उद्देशिका का वाचन, संविधान पर आधारित बच्चों की क्विज प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता शपथ मुख्य विषय रहे ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने संविधान के मुख्य ऐतिहासिक तथ्यों से बच्चों को अवगत कराया।
विद्यालय के इतिहास के व्याख्याता डॉक्टर गोपाल चंचल द्वारा संविधान मैं वर्णित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा बच्चों को संविधान का महत्व बतलाते हुए बच्चों को ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से इसकी पालना करने का संदेश दिया ।प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया ।