महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर दिसंबर द्वितीय पखवाड़े में 600 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा,
कुशायता,25 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपलाज पर दिसम्बर माह के द्वितीय पखवाड़े से 600 नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा|
ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के वार्ड पंच छोटू कुमावत ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के दिसम्बर द्वितीय पखवाड़े मंगलवार से 600 नरेगा नरेगा श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा|
शैतान बागरिया के खेत से बिसुदनी बांध की ओर ग्रेवल सड़क 120 नरेगा,छीतर रेगर के खेत से खेडा खला की ओर ग्रेवल सड़क 120 नरेगा श्रमिक,छोटा चरागा मे नाड़ी की गाद निकालना 120, बडा बीड मे नाड़ी की गाद निकालना 120 पदम जेन के खेत से गुमान मीणा के खेत की ओर ग्रेवल सड़क पर 120 नरेगा श्रमिकों को दिसंबर द्वितीय पखवाड़ा मंगलवार को रोजगार दिया जाएगा| जिसकी तेयार जोर शोर के साथ चल रही है|