गोरधा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने किया औचक निरीक्षण
कुशायता, 25 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/ हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार को सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया |
औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर,जांच रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया|
राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन तथा आमजन को स्वास्थ्य सेवा को प्रबल रूप से देने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा गैर संचारी व संचारी रोगों तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए तथा मौसमी बीमारियों (डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया स्क्रब टायफस ) के बचाव में उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी आशाओं एएनएम को घर-घर सर्वे करने एवं टीबी रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने हेतु निर्देशित किया|
सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने बताया कि घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने दे, पानी से भरे गडडो मे मिट्टी भरे| घरों के आसपास नालियों के पानी का सही निषकाशन करे और आसपास में साफ सफाई रखें और पात्रों को हमेशा ढक रखेंर| टीबी रोग के लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी 2 हफ्ते से ज्यादा काशी,शाम के समय पर बुखार आना, काशी में खून आना, छाती में दर्द हो या सांस फुलती हो गर्दन या बगल में गाठ हो, वजन घटना भूख कम लगना और पालतू जानवरों को हमेशा अपनी निगरानी में रखे एवं उनका नियमित एंटी रेबीज का टीका लगवाए|
आपके पालतू जानवरो को किसी अज्ञात जानवर के काटने की घटना होती है तो तुरंत उसे अपने नजदीकी पशुचिकित्सालय केन्द्र ले जाए और रेबीज़ का टीका लगवाए| आपके जानवर में रेबीज़ के लक्ष्ण दिखाई देने तो तो तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाए एवं पूर्ण इलाज करावे|
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा के ए एन एम लीला देवी मीणा आदि मोजूद थे|