राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर एक व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन
केकड़ी 25 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में अजमेर रोड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर एक व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शिखा माथुर ने महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के विभिन्न प्रकार तथा कारणों के बारे में बताया। उन्होंने महिला सुरक्षा के लिए कानून एवं संविधान द्वारा प्रदत्त सेवाओं तथा उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने प्रति होने वाले अत्याचारों से बचने के लिए शिक्षित, जागरूक एवं आत्मनिर्भर होना चाहिए।
खेमराज जी ने मीरा का दृष्टांत देते हुए बताया कि महिलाओं को सशक्त बनकर अपने प्रति होने वाले अत्याचारों का डटकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने महिला उत्थान के लिए राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रजनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. कोमल सोनी, माया पारीक, जयंत बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।