कुशायता और गोरधा में मतदाताओ सूचियो का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा का आयोजन
कुशायता,23 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता के बस स्टैंण्ड पर शनिवार को मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी गिरदावर सत्यनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में वार्ड सभा की बैठक आयोजित की गई ।
- नाम जोड़ने,हटाने और संशोधन भी करवाया जा सकेगा
कल रविवार को 24 नवंबर बी,एल,ओ,अपने मतदान केन्द्र पर बैठकर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बालक बालिकाओं,नव विवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने मृत मतदाता ओ के नाम हटाने व स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम हटाना और फॉर्मेट के अंतर्गत मतदाताओं का मतदाता कार्ड के जन्म दिनांक मोबाइल नंबर फोटो करने में संशोधन जाएगा |
ग्राम पंचायत कुशायता के भाग संख्या 241 बिसुदनी के बी,एल,ओ, भाग चन्द माली निवासी बिसुदनी भाग संख्या 242 भाग संख्या के बी,एल,ओ, रामस्वरूप कुमावत निवासी सुरजपुरा ,243 के बी,एलओ, हिम्मत सिंह शक्तावत,भाग संख्या 244 के बी,एल ओ,गजराज सिंह मीणा |
- गोरधा में भी आयोजित हुई पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा
इसी प्रकार ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के बस स्टैंड पर शनिवार को मतदाताओ सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 23 नवंबर को वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी गिरदावर सत्यनारायण मिश्रा की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया|
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के भाग संख्या 266 के बी,एल, ओ,गोपाल लाल मीणा, एवं भाग संख्या 267 के बी,एल,ओ, घीसा मीणा , ने शनिवार को नाम जोडने प्रपत्र 6 नवीन मतदाताओ 2-2 के नाम जोडने आवेदन प्राप्त हुई | प्रपत्र 7 में नाम हटाने भी 5-5 आवेदन प्राप्त हुए हैं| फार्म नम्बर 8 में नंबर में आवेदन प्राप्त हुआ है|
- ये रहे मोजूद
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल, कालू राम खारोल, शिवराज खारोल,सोजी नाथ योगी,भाग चन्द मीणा,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, पुर्व सरपंच गंगाराम मीणा, मिश्रीलाल मीणा अर्जुन लाल मीणा हीरालाल मीणा, सोहनलाल मीना, बाबूलाल मीणा रमेश सेन बाबूलाल मीणा,छोटू मीणा मुकेश मीणा चेतन कुमार मीणा सुरेश कुमार मीणा मोहनलाल मेघवंशी सुनिल सेन, गोपाल मीणा, आदि मोजूद थे।