त्रिदिवसीय दिव्यांगजन चिन्हीकरण शिविर का हुआ समापन,49 कृत्रिम अंग उपकरणों हेतु दिव्यांगजनों के आवेदन हुए प्राप्त
केकड़ी , 20 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, सी पी चेयर, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध करवाये जाने हेतु बुधवार को पंचायत समिति टोडरायसिंह में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 87 दिव्यांगो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र UDID हेतु असेसमेंट किया गया एवं 49 कृत्रिम अंग उपकरणों हेतु दिव्यांगो के आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि 3 दिन चले इन विशेष शिविरों में कुल 303 दिव्यांग प्रमाण पत्रों हेतु असेसमेंट तथा 112 दिव्यांगों का विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग उपकरणों हेतु चयन किया गया है। गत 3 माह से दिव्यांगो हेतु निरंतर शिविर लगाकर दिव्यांग प्रमाण पत्र यूडीआईडी असेसमेंट, कृत्रिम अंग उपकरणों, रेलवे रोडवेज पास बनवाने, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे पेंशन पालनहार से जोड़ने हेतु समस्त संबंधित विभागों के द्वारा सम्मिलित रूप से कार्य किया गया है।
शिविर में उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, बीसीएमओ रोहित ढांढोरिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, छात्रावास अधीक्षक गजेंद्र कुमावत, चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा शिक्षा विभाग के विशेष शिक्षक मौजूद रहे।