दिव्यांगजन कृत्रिम और सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजितकेकड़ी में 18 एवं सरवाड़ में 14 अंग उपकरण के आवेदन हुए प्राप्त
केकड़ी ,19 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, सी पी चेयर, ब्लाइंड स्टिक आदि उपलब्ध करवाये जाने हेतु मंगलवार को ब्लाॅक स्तर पर केकड़ी और सरवाड़ में शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि केकड़ी शिविर में 106 दिव्यांगो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र यूडीआईडी हेतु असेसमेंट किया गया एवं 18 कृत्रिम अंग उपकरणों हेतु दिव्यांगो के आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि सरवाड़ शिविर में 27 दिव्यांगो का यूडीआईडी हेतु असेसमेंट एवं 14 दिव्यांगो से अंग उपकरणों के आवेदन प्राप्त हुए।
उन्होंने बताया कि बुधवार को टोडारायसिंह में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए जिन भी दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग उपकरण की आवश्यकता हो वो शिविर में पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकते है।
केकड़ी और सरवाड़ शिविर में प्रधान होनहार सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर, विकास अधिकारी त्रिलोका राम दईया, विकास अधिकारी दिशी शर्मा , चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा शिक्षा विभाग के विशेष शिक्षक मौजूद रहे।