सावर एवं भिनाय ब्लॉक में चिन्हीकरण शिविर आयोजित
केकड़ी , 18 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान सरकार की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा की पालना में विशेष योग्यजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से दिव्यांगजनों को राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 20 हजार तक के कृत्रिम अंग/उपकरण व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, वॉकिंग स्टिक, बैसाखी, सी पी चेयर, ब्लाइंड स्टिक आदि उपलब्ध करवाये जाने हेतु सावर और भिनाय पंचायत समिति सभागार में सोमवार को चिह्निकरण शिविर आयोजित किया गया।
भिनाय शिविर में 41 दिव्यांगो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र UDID हेतु असेसमेंट किया गया एवं 13 कृत्रिम अंग उपकरणों हेतु दिव्यांगो के आवेदन प्राप्त हुए।
सावर शिविर में 42 दिव्यांगो का UDID हेतु असेसमेंट एवं 18 अंग उपकरणों के दिव्यांगो के आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में उपखंड अधिकारी सुनील झिंगोनिया, विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र टेलर, चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा शिक्षा विभाग के विशेष शिक्षक मौजूद रहे।
मंगलवार को सरवाड़ एवं केकड़ी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
अतः जिन भी दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं कृत्रिम अंग उपकरण की आवश्यकता हो वो शिविर में पहुंचकर लाभ प्राप्त कर सकते है।