अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
केकड़ी ,18 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने वन विभाग, पुलिस, खनिज एवं परिवहन विभाग के जांच दलों द्वारा जिले में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन की जानकारी लेते हुए कहा कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। क्षेत्र में ओवरलोडिंग के मामलों में परिवहन विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी, खान विभाग, पुलिस एवं परिवहन विभाग का संयुक्त दल अवैध खनन की रोकथाम के लिए खनन गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखने के साथ सूचनाओं को साझा करते हुए संयुक्त रूप से प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, भिनाय उपखंड अधिकारी सुनील कुमार जिंगोनिया, वन विभाग के रेंजर दुर्गेश कुमार सैनी, सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद, परिवहन निरीक्षक अनिल कायथ , थानाधिकारी कुसुमलता मीणा सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।