जिले में ब्लॉकवार होगा शिविर का आयोजन,दिव्यांगजन कृत्रिम अंग एवं उपकरण के लिए कर सकेंगे आवेदन
केकड़ी, 17 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी जिले में ब्लाॅक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण हेतु चिह्निकरण के लिए आवेदन प्राप्त किये जाने तथा निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में भी आवेदन करवाकर लाभ दिलवाने हेतु पंचायत समिति वार शिविर आयोजित किए जाने प्रस्तावित है ।
समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोमवार 18 नवंबर को भिनाय और सावर, मंगलवार 19 नवम्बर को केकड़ी और सरवाड़ तथा बुधवार 20 नवंबर को टोडारायसिंह पंचायत समिति में शिविर आयोजित होंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक दल द्वारा दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जांच कर आवश्यक कृत्रिम अंग उपकरण की अभिशंसा की जाएगी।
सभी दिव्यांगजन जिनको भी अंग उपकरण की आवश्यकता है वे अपना यूडीआईडी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन-आधार कार्ड, दिव्यांगता दर्शाती हुई 2 फोटो एवं पेंशन पीपीओ की काॅपी लेकर अपने संबंधित दिवस को ब्लाॅक के पंचायत समिति सभागार में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक पहुँचें।