विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत व्याख्यान एवं विचार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन।
केकड़ी 12 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मतदाता पंजीकरण क्लस्टर कैंप के अंतर्गत व्याख्यान श्रृंखला आयोजित की गई। मुख्य वक्ता श्री आनंद पाराशर ने मतदान के अधिकार और उसकी अहमियत पर बल दिया और सभी से अपने नाम मतदाता सूची में पंजीकृत कराने की अपील की।
कार्यक्रम में ज्योति मीना ने निष्पक्ष मतदान का संदेश दिया, जबकि खेमराज जी ने अपराधी प्रवृत्ति वाले उम्मीदवारों को वोट न देने की सलाह दी। शहजाद अली ने लोकतंत्र में जनता की अहमियत बताते हुए विकास समर्थक उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रजनी ने किया। इस अवसर पर आयोजित विचार लेखन प्रतियोगिता में विष्णु कुमार खारोल प्रथम, गुंजन परेवा द्वितीय, और दिलखुश रेगर तृतीय स्थान पर रहे।