अजमेर जिले की क्रिकेट टीम के चयन की ट्रायल में अन्ना एकेडमी केकड़ी के होनहारों लिया हिस्सा
केकड़ी 10 नवंबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 प्रतियोगिता के लिए अजमेर जिले की टीम चयन के लिए अजमेर स्थित चंद्रवरदाई नगर खेल स्टेडियम में रविवार 10 नवंबर को ट्रायल आयोजित हुई । इस ट्रायल में अन्ना स्पोर्ट्स अकैडमी केकड़ी के भी 10 छात्रों ने अपनी सहभागिता दी । इससे ट्रायल के पश्चात अब अजमेर जिले की टीम का चयन होगा।
अन्ना स्पोर्ट्स अकादमी के कोच अशोक कुमार अहीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उन खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनका जन्म 1 सितंबर 2010 से 1 सितंबर 2012 के मध्य हुआ है।
इन्होंने लिया हिस्सा: टीम मैनेजर हनुमान गुर्जर ने बताया कि अकादमी की होनहार छात्रों जिसमें आरव सोनी, नमन राजपुरोहित, प्रिंस चौधरी, अंशुल जेतवाल, आराध्य साहू, रुद्रांश भंडारी, आरव विजय, लवित्र मूलचंदानी, पार्थ उपाध्याय शारांश जैन ने ट्रायल में भाग लिया।