ग्राम पंचायत कुशायता के मसाणी नाडी के पास शमशान घाट विकास कार्य स्वीकृत कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी
कुशायता 9 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान,जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण,सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी।
प्राप्त कुछ प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिला प्रमुख द्वारा सदैव ग्रामीणजन को आश्वस्त किया जाता है कि आपके क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा
उसी के अनुसरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने जिला प्रमुख द्वारा ग्राम कुशायता मुख्यालय में मसाणी नाडी के पास मे शमशान घाट विकास कार्य,कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने तकनीकी स्वीकृति पंचायत समिति से प्राप्त कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को दिए है।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल ने बताया कि ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के मसानी नाडी के पास में शमशान घाट विकास कार्य वित्तीय स्वीकृति जारी होने पर केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ,भंवर सिंह पलाड़ा, सावर पंचायत समिति की प्रधान आशा बागड़ी उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत का आभार जताया गया है|