अतिरिक्त विकासअधिकारी ने गौरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पिंक टॉयलेट का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कुशायता, 07 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सावर पंचायत समिति अतिरिक्त विकास अधिकारी देवकरण बैरवा एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर प्रियंक दाधीच द्वारा निकटवर्ती ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को निर्माणाधीन पिंक टॉयलेट का निरीक्षण किया गया।
पिंक टॉयलेट अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरधा में वह विद्यालय जिसमें सर्वाधिक छात्रों का नामांकन होता है| उसका चयन किया गया है |पिंक टॉयलेट विशेष रूप से छात्राओं के प्रयोग हेतु रहेगा| इसके अंतर्गत कार्य पूर्ण होने के पश्चात सेनेटरी पैड मशीन भी लगवाई जाएगी, ताकि छात्राओं को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी ना हो|
निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी राहुल बेरवा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल कनिष्ठ सहायक देवेंद्र कुमार वार्ड पंच सुरेश बलाई,ओम प्रकाश मीणा,सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे ।