बिसुदनी बांध की नहर का पानी 6 नवंबर को छोडा जाएगा सिचाई का पानी
कुशायता, 05 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर में 6 नवंबर बुधवार को सिचाई के लिए बुधवार को प्रातः 9 बजकर 15 मिनट पर पूजा अर्चना कर पानी छोडा जाएगा|
बिसुदनी बांध के हैड रेगुलेटर को सिचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर महेंद्र कुमार खाती व बिसुदनी बांध की जल वितरण कमेटी के सदस्य ने पूजा अर्चना कर बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर में पानी खोला जायेगा|
इस बार क्षेत्र में हुई बरसात से बिसुदनी बांध लबालब होकर भर गया था| करीब 30 दिनों बिसुदनी बांध की चादर भी चली है वर्तमान समय में बिसुदनी भरा हुआ है| पानी को लेकर क्षेत्र के किसानों ने अपने खेतों की पलायन के लिए पानी की मांग की जिस पर सिचाई विभाग के अधिकारीयों ने बैठक आयोजित कर पानी खोलने का दिन निश्चित कर बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर में पानी छोडा जाएगा|
सिचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर महेंद्र कुमार खाती ने बताया कि बिसुदनी बांध में पर्याप्त मात्रा मे पानी को लेकर किसानों की मांग पर बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर मे 6 नवंबर बुधवार को पानी छोडा जाएगा| पानी छोडने के बाद सिचाई विभाग के अधिकारीयों द्वारा 6 नवंबर बुधवार को क्षेत्र के दोरा कर पानी अन्तिम छोर तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा|
सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार खाती ने बताया कि बिसुदनी बांध में वर्तमान में गेज 3 मीटर 20 सेंटीमीटर पानी उपलब्ध है और बिसुदनी बांध में पानी की केपीसीटी 244.2.0 स्टोरेज पानी है साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिसुदनी बांध की मुख्य दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर में एवं बिसुदनी बांध की बाई नहर में प्रथम पाण में 6 नवंबर बुधवार को बिसुदनी बांध की नहर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है जो कि 30 दिवस तक जारी रहेगी|
इसके बाद द्वितीय एवं तृतीय पाण जल वितरण कमेटी एवं ग्राम वासियों के अनुसार खोली जाएगी, बिसुदनी बांध मे मत्स्य विभाग द्वारा निर्देशित किए गये संवेदक को बिसुदनी बांध में स्टोरेज में रहे पानी को ही उपयोग करने को ही आरक्षित किया गया है| बिसुदनी बांध की मोरी का गेट तक से जब तक पानी कि निकासी रहेगी,तब ही मत्स्य संवेदक द्वारा नहर के मोरी का गेट को बंद किया जाएगा| अगर संवेदक द्वारा किसी प्रकार की गरबडी की जाती है तो उसके खिलाफ जल वितरण कमेटी द्वारा सावर थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाकर कारवाई की जाएगी|
बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर से अवैध पानी बहाने व टुट फुट करने वाले के खिलाफ सिचाई अधिनियम के अनुसार कारवाई की जाएगी और बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर की चाबी बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा निवासी कीडवा का झोपडा के पास रहेगी| ओर बिसुदनी बांध की बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई के पास में चाबी रहेगी और उनके निर्देशन में रेगुलेशन संम्पादन किया जाएगा| बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर 24 घंटे खुली रहेगी एवं पानी की देखरेख की जिम्मेदारी अध्यक्ष के अधीन रहेगी| बिसुदनी बांध कुल भराव गेज मीटर में3 मीटर 27 सेन्टीमीटर है| कुल भराव गेज फीट में10.8 है|भराव क्षमता मीटर धन फुट 295 है|
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के नाहर सागर बांध की नहर 6 नवंबर बुधवार को खोली जाएगी|जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियता महीसिखा ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के नाहर सागर बांध की 11 बजकर 15 मिनट पर पूजा अर्चना कर नहर मे पानी छोडा जाएगा| जिसकी तैयार जोर शोर के साथ चल रही है|
ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के नाहर सागर बांध मे कुल भराव गेज मीटर में3 मीटर 10 सेन्टीमीटर है| कुल भराव गेज मीटर में10.2 है| भराव क्षमता मीटर धन फूट160 है|
कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार खाती, महेशिखा बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा बिसुदनी बांध के बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई, जल वितरण कमेटी के सदस्य शंकर लाल मीणा कालूराम खारोल भोजाराम मीणा भेरू लाल लोधा, उदाराम मीणा बजरंग कुमावत, ग्राम पंचायत कुशायता के सरपंच रसाल देवी खारोल, ग्राम पंचायत गोरधा के सरपंच पपिता देवी मीणा, वार्ड पंच सुरेश बलाई, आशा देवी वैष्णव, संजू देवी सेन, उप सरपंच लाडु राम मीणा, रवि वैष्णव, ओम प्रकाश मीणा, आदि मोजूद रहेगे|