खेल कूद व्यक्तित्व के विकास में सहायक- गोपाल मीणा, गोरधा में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन,नाईट टाईजर किक्रेट क्लब रहा विजेता

0
IMG-20241104-WA0009

कुशायता, 04 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) केकडी जिला का बड़ा क्रिकेट प्रतितोगिता का एक बड़ा आयोजन 31 2024 अक्टूबर गुरूवार को ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में समापन हुआ |

इनके बीच हुआ फाइनल मैच

इस किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोरधा फोरजी कनेक्शन और नाईरटाईजर किक्रेट क्लब के बीच खेला गया| जिसमें फाइनल गोरधा नाईट टाईजर टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 8 विकिट खोकर 39 रन बनाए | जिसके जवाब में गोरधा फिरोजी किक्रेट क्लब ने 7.1 ओवर में 7 विकिट खोकर जीत दर्ज की गई ।

विजेता और उप विजेता

गोरधा फिरोजी किक्रेट क्लब ने गोरधा नाईट टाईजर किक्रेट क्लब को 3 विकिट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया ओर उप विजेता टीम गोरधा नाइट टाईजर किक्रेट क्लब रही ।

मेच आंफ द मेच दीपक गुजर गोरधा फोरजी कनेक्शन किक्रेट क्लब के कप्तान है| मेच ऑफ दी सरीज मुकेश सिह, इस किक्रेट प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज धनराज मीणा, और प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकिट लेने वाले खिलाड़ी मुकेश केपर प्लेर अवार्ड गोरधा 11 स्टार किक्रेट क्लब रही।

उप विजेता टीम गोरधा नाईटटाईजर किक्रेट क्लब टीम रही, फाइनल मैच के अंपायर महेंद्र कुमार मीणा, एवं, सनी थे| स्कोर गोपाल बंणजारा निवासी लसाडिया थे|

इनके आतिथ्य में हुआ समारोह

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रूप में गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा थे| अध्यक्षता ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा थे|

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगीड निवासी भराई,सुरेन्द्र कुमार मीणा, राकेश मीणा थे| समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा का माला व सपा बंधवाकर कर स्वागत किया गया |

क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह गोरधा ग्राम सेवा सहाकरी के उपाध्याक्ष गोपाल लाल मीणा के हाथों द्वारा विजेता टीम गोरधा फोरजी कनेक्शन किक्रेट क्लब को ट्रॉफी प्रदान की गई, उप विजेता टीम को गोरधा नाईट टाईजर किक्रेट क्लब रही है|

इनका कहना है कि

समापन समारोह मुख्य अतिथि गोपाल लाल मीणा ने कहा कि मनुष्य को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए,खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंक है|यह हमे स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक ओर सामाजिक विकास का भी माध्यम है| सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा ने कहां की
खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढती है, हमारा मानसिंक तनाव कम होता है और हम और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं| हर व्यक्ति को नियमित रूप से खेलने का समय निकालना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ सुखी ओर सफल बना सके| गोरधा के ग्राम सेवा सहकारी समिति के विष्णु कुमार जांगीड ने कहा कि खेलो से व्यक्ति का शारीरिक मानसिक व बोध्दिक विकास होता है| इसलिए व्यक्ति को खेलों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए तथा अच्छे खेल का प्रदर्शन जीत हासिल कर अपने परिवार अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए|

ये रहे मोजूद

गोरधा निवासी सुरेश कुमार मीणा, चेतन कुमार मीणा ने बताया कि 31 अक्टूबर से विजेता टीम को 51000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दी गई और उप विजेता टीम को 21000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दी गई| प्रतियोगिता के नियम इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें में भाग लिया गया है| 8 टीमें में 2 ग्रप बनाया गया है 4-4 टीमें थे|| एक टीम मे 13 प्लेयर थे ओर इम्पेक्ट नियम भी रहा है| ओर लीग में सभी मेच 10-10 ओवर थे |समापन समारोह| क्रिकेट प्रतियोगिता में बिसुदनी बांध के बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई, वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र कुमार मेघवंशी वार्ड पंचपति रमेश चन्द्र सेन, प्रभु लाल मीणा भवानी सिंह शक्तावत मस्तराम मीणा निवासी देवपुरी हरि सिंह मीणा रामप्रसाद मेघवंशी महेंद्र मीणा शंकर प्रसाद जांगिड़ प्रेम प्रकाश सुनील कुमार सेन नवरत्न मीणा श्याम सुंदर जैन बजरंग लाल वैष्णव विजेता टीम के खिलाड़ी टीम के कप्तान दीपक गुजर, विक्रम सिंह, मोनू कुमार धोबी निवासी बिसुदनी वाले, धनराज मीणा ठीठोडा माफी, राजु भील, फुल चन्द जाट मोटालाव निवासी, दोलत, विलास धाकड़, महावीर रेगर गधेर, प्रधान धाकड़, फुल चन्द जाट,यस वरदन राजू कुमावत हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page