Picsart_24-10-29_08-42-12-070

केकड़ी, 28 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) सरकार द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एकता का संदेश फैलाने की दृष्टि से मंगलवार 29 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

रन फॉर यूनिटी का जिला स्तर पर आयोजन मंगलवार को प्रातः 7 बजे से राजकीय महाविद्यालय केकड़ी से डाक बंगलों तक किया जाएगा। जिला कलक्टर श्वेता चौहान के निर्देशानुसार रन फॉर यूनिटी की तैयारी के संबंध में नगर परिषद आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। कानून एवं यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग, कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई के लिए नगर परिषद , चिकित्सा एवं एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग , सहित अन्य विभागों को दायित्व सौंपे गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भंडारी ने बताया कि रन फॉर यूनिटी दौड़ में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति, खिलाडी, राजकीय कर्मचारी, महिलाएं,एनजीओ, स्थानीय नागरिक, प्रबुद्ध जन, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट्स के स्वयंसेवक अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page