बिसुदनी बांध की नहर 6 नवम्बर बुधवार को खोलने का प्रस्ताव हुआ पारित,लिए कई अहम निर्णय
कुशायता, 28 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के आंगनबाड़ी केंद्र बिसुदनी पर सोमवार जल वितरण कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है| | जिसकी अध्यक्षता जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार जांगीड ने की ।
ग्रामवासियों एवं जल वितरण कमेटी द्वारा 6 नवम्बर बुधवार को बिसुदनी बांध की नहर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया ताकि समय पर सिचाई हो सकती है|जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार जांगीड ने बताया कि बिसुदनी बांध मे वर्तमान में गेज 3 मीटर 20 सेन्टीमीटर पानी उपलब्ध है।
बिसुदनी बांध में पानी की क्षमता 244.20 मी, सी, एफ, टी, स्टोर है| बैठक में निर्णय लिया गया है बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर में पाण हेतु 6 नवम्बर बुधवार एवं बिसुदनी बांध की बाई नहर में प्रथम पाण में 6 नवम्बर बुधवार को बिसुदनी बांध की नहर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है| जो कि 30 दिवस तक जारी रहेगी|इसके पश्चात द्वितीय एवं तृतीय पाण जल वितरण कमेटी एवं ग्राम वासियों के अनुसार खोली जाएगी|
बिसुदनी बांध में मत्स्य विभाग द्वारा निर्देशित किए गये संवेदक को बिसुदनी बांध मे डेड स्टोरेज में रहे पानी को ही उपयोग करने को ही आरक्षित किया गया |
बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर से अवैध पानी बहाने व टुट फूट करने वाले के खिलाफ सिचाई अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी| ओर बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर की चाबी बिसुदनी बांध के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा निवासी कीडवा का झोपडा के पास रहेगी| ओर बिसुदनी बांध की बाई के अध्यक्ष गोपाल बलाई के पास मे चाबी रहेगी| ओर उनके निर्देशित मे ही रेगुलेशन सम्पादन किया जाएगा| बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर 24 घटे खुली रहेगी एवं पानी की देखरेख की जिम्मेदारी अध्यक्ष के अधीन रहेगी ओर बैठक में जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियता महेंद्र कुमार जांगीड बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा निवासी कीडवा का झोपडा, बिसुदनी बांध के बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई, भीम सिंह शक्तावत बुद्ध सिंह शक्तावत रामेश्वर माली रामदेव जाट भंवरलाल खारोल संपत धोबी, हंसराज खारोल कुशायता, जल वितरण कमेटी के सदस्य शंकरलाल मीणा कालूराम खारोल निवासी कुशायता , भोजा राम मीणा कीडवा का झोपडा , शंकर लाल मीणा चिकलिया, भैरू लाल लोधा लोधा का झोपडा, उदा राम मीणा निवासी चिकलिया, बजरंग कुमावत निवासी सुरजपुरा, आदि मोजूद थे|
इनका कहना है “” बिसुदनी बांध की बैठक सोमवार को ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के आंगनबाडी केन्द्र बिसुदनी पर आयोजन किया गया है ओर जल वितरण कमेटी एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा 6 नवम्बर बुधवार को नहर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है,,
महेंद्र कुमार जांगिड़ ,सिचाई विभाग के कनिष्ठ अभियता,,
इनका कहना है ” बिसुदनी बांध की बैठक सोमवार को बिसुदनी आगंनबाडी केन्द्र पर आयोजित की गई है सभी ग्रामवासियों द्वारा नहर की साफ सफाई करने के बाद 6 नवम्बर बुधवार नहर खोलने का को प्रस्ताव पारित किया गया है- बुध सिंह शक्तावत: ग्रामीण निवासी बिसुदनी
इनका कहना है ” बिसुदनी बांध की दाई मुख्य नहर एवं बाई नहर खोलने का प्रस्ताव 6 नवम्बर बुधवार प्रस्ताव पारित हुआ है” – गोपाल बलाई,, बिसुदनी बांध के दाई मुख्य नहर के अध्यक्ष