खेल कूद मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास में सहायक: शक्तावत गोरधा में शुरू हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
कुशायता 28 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के 28 अक्टूबर को गोरधा मे सुपर लीग जी, एस, एल, 1 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है|
क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रूप में भारतीय जनता पार्टी के केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत थे| समारोह की अध्यक्षता लाल धागे वाले बाबा चंद्रप्रकाश मीणा निवासी मेहरूखुर्द थे|
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा के पति सोहन लाल मीणा, गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा, ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पुर्व सरपंच जगदीश प्रसाद खाती, नारायण गुजर, उपसरप़च लाडू राम मीणा थे| आयोजन कर्ता द्वारा मुख्य अतिथि केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत का माला व सपा बंधवाकर कर स्वागत किया गया | क्रिकेट प्रतियोगिता का केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत के हाथों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन शुभारंभ किया गया|
केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि मनुष्य को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए , खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंक है|यह हमे स्वस्थ रखने के साथ_साथ मानसिक ओर
सामाजिक विकास का भी माध्यम है| समारोह की अध्यक्षता लाल धागे वाले बाबा चंद्र प्रकाश मीणा ने कहां की
खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढती है, हमारा मानसिंक तनाव कम होता है ओर हम और हम सामूहिक जीवन का आनंद ले सकते हैं| हर व्यक्ति को नियमित रूप से खेलने का समय निकालना चाहिए ताकि हम अपने जीवन को स्वस्थ सुखी ओर सफल बना सके| गोरधा के ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा ने कहा कि खेलो से व्यक्ति का शारीरिक मानसिक व बोध्दिक विकास होता है| इसलिए व्यक्ति को खेलों में नियमित रूप से भाग लेना चाहिए तथा अच्छे खेल का प्रदर्शन जीत हासिल कर अपने परिवार अपने क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए|
गोरधा निवासी सुरेश कुमार मीणा, चेतन कुमार मीणा ने बताया कि 28 अक्टूबर से विजेता टीम को 51000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी| ओर उप विजेता टीम को 21000 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दी जाएगी| प्रतियोगिता के नियम इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें में भाग ले रही है| 8 टीमें में 2 ग्रप मे होगी 4-4 टीमें होगी|| एक टीम मे 13 प्लेयर होगे ओर इम्पेक्ट नियम भी होगा ओर लीग में सभी मेच 10-10 ओवर होगे| टीम का कोई खिलाड़ी समय पर आवे वा नहीं आते वे जिम्मेदारी टीम मालिक की होगी| मेच समय पर ही चालू होगा अन्यथा जिस टीम का खिलाड़ी नही आये इस टीम के ओवर काटे जाएगा|
सभी 8 टीमें के खिलाड़ी को टी शर्ट दी जो कि सभी मेच राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के खेल मैदान पर आयोजन किया गया| रजिस्टैशन फीस 500 रूपये थी | अंपायर का निर्णय सर्व मान्य होगा| टीम फ्रेचाइजी 11000 हजार रुपये होगी| लीग के सर्वश्रेष्ठ 3 बल्लेबाज3 गेंदबाज 3 ऑल राउंडर को आकर्षक ईनाम दिया जाएगा| | और उद्घाटन मैच गोरधा कलेक्शन वर्सेस गोरधा सुपर किग के मध्य मैच खेला गया है |
क्रिकेट प्रतियोगिता में बिसुदनी बांध के बाई नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई, गोरधाग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगिड़ वार्ड पंच सुरेश कुमार मेघवंशी केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र कुमार मेघवंशी वार्ड पंचपति रमेश चन्द्र सेन, प्रभु लाल मीणा भवानी सिंह शक्तावत मस्तराम मीणा निवासी देवपुरी हरि सिंह मीणा रामप्रसाद मेघवंशी महेंद्र मीणा शंकर प्रसाद जांगिड़ प्रेम प्रकाश सुनील कुमार सेन नवरत्न मीणा श्याम सुंदर जैन बजरंग लाल वैष्णव आदि मौजूद थे|