सोकिया का खेडा के चरागाह भूमि पर एक हजार पौधे लगा कर सरपंच पपिता देवी मीणा और वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव ने किया नेकी का काम
कुशायता 26 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा मे चरागाह भूमि पर एक हजार पोधे लगा आकर ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा एवं ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के वार्ड पंच आशा देवी मीणा ने सामाजिक सरोकार का कर्तव्य निभाया|
वार्ड पंच आशा वैष्णव ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा में चारागाह में करीब एक हजार पौधे लगाये जिसमें ज्यादातर आंवले के पोंधे है जो आने वाले समय में ग्राम पंचायत में आय के स्रोत बनेंगे।
ग्रामीणो ने बताया कि हमारे गांव में इतने सरकारी पौधे पहली बार लगायें। सरपंच, वार्ड पंच ने बताये कि इसी तरह सोकिया का खेडा बालाजी के स्थान पर पौधे लगायें जाएंगे। सोकिया का खेडा निवासी ओम प्रकाश मीणा, परमेश्वर मीणा सुरेश मीणा सत्यनारायण मीणा दिलकुश मीना गोपाल पुरा, बालकृष्ण शर्मा आदि मोजूद थे|