कुशायता के उप स्वास्थ्य केंद्र का अधिकारी एवं प्रभारी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा डां तनु प्रिया सेनी ने किया औचक निरीक्षण

0

कुशायता 26 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) ग्राम के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार को चिकित्सा अधिकारी एंव प्रभारी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा के प्रभारी डॉक्टर तनु प्रिया सेनी ने पंहुचकर ओचक निरीक्षण किया ।
औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, जांच रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया जिसमें राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन तथा आमजन को स्वास्थ्य सेवा को प्रबल रूप से देने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा गैर संचारी व संचारी रोगों तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मौसमी बीमारियों (डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया स्क्रब टायफस ) के बचाव में उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी आशाओं एएनएम को घर-घर सर्वे करने एवं टीबी रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाने हेतु निर्देशित किया|

डॉक्टर तनु प्रिया सेनी ने बताया कि घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने दे ,पानी से भरे गडडो मे मिट्टी भरे,घरों के आसपास नालियों के पानी का सही निषकाशन करे और आसपास में साफ सफाई रखें|

अपने परिवार को डेगू ओर चिकनगुनिया से बचने के लिए मच्छर पेदा होने के उपाय और सप्ताह में एक बार अच्छी तरह साफ सफाई करें,वस्तुओं को हमेशा ढक रखें।

टीबी रोग के लक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी 2 हफ्ते से ज्यादा खासी शाम के समय पर बुखार आना, खासी में खून आना, छाती में दर्द हो या सांस फुलती हो गर्दन या बगल में गाठ हो, वजन घटना भूख कम लगना, ओर पालतू जानवरों को हमेशा अपनी निगरानी में रखे एवं उनका नियमित एंटी रेबीज का टीका लगवाए|

आपके पालतू जानवरो को किसी अज्ञात जानवर के काटने की घटना होती है तो तुरंत उसे अपने नजदीकी पशुचिकित्सालय केन्द्र ले जाए ओर रेबीज़ का टीका लगवाए| जानवर में रेबीज़ के लक्ष्ण दिखाई लक्ष्ण दिखाई दे तो तुरंत पशु चिकित्सक को दिखाए एवं पूरा इलाज करावे|

अगर आपके मोहल्ला में जानवरो द्वारा काटने की घटना हो रही तो तुरंत संबधित विभाग के अधिकारियों को सूचित करे,आसपास के वातावरण को स्वस्थ रखें|

ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत ए,एन,एम, अनुराधा, राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरधा के ए,एन,एम, लीला देवी मीणा, ग्राम गोपालपुरा के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र के ए, एन, एम,ज्योति दमामी, राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र कुशायता सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पुजा कुमारी खटीक,आशा सहयोगिनी वंदना आगंनबाडी केन्द्र बनेडिया हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मोजूद थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page